
संतोष अमन की रिपोर्ट:
ओबरा प्रखंड के सदीपुर डिहरी गांव में छात्रों की सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। इंद्र देव साव के सुपुत्र अभिनंदन कुमार ने 434 अंक, विनोद साव के सुपुत्र समीर कुमार ने 392 अंक, बिंदा सिंह के सुपुत्र सुशील कुमार ने 395 अंक, गुप्तेश्वर ठाकुर के सुपुत्र पप्पू कुमार ने 410 अंक, भरत साव के सुपुत्री रंजना कुमारी ने 396 अंक, लव कुमार साव के सुपुत्री प्रियंका कुमारी ने 315 अंक प्राप्त किये हैं। ज्ञात हो कि अभिनंदन कुमार ने जिला में शीर्ष आठवां स्थान प्राप्त किया है। जिला भर में आठवां स्थान सुनिश्चित कराने पर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के जिला युवा अध्यक्ष आकाश कुमार सोनी ने बधाई देते हुए कहा कि अभिनंदन अपने गांव का नाम रौशन किया है, इन्हें अभिनंदिक कर सम्मानित किया जाएगा। पूरे गांव में लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं|