संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से सघन वाहन जाँच चलाया जा रहा है जिसमें ख़ास कर बाइक चालकों को ट्रिपल लोडिंग, हेल्मेट की अनुपस्थिति एवम् अन्य यातायात नियमों में अनियमित्ता के कारण जुर्माने लगाए गए हैं। उसी के मद्देनज़र आज गुरूवार को भी वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ट्रिपल लोडिंग रोकने, हेलमेट लगाकर चलने, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पांच बाइक चालकों से जुर्माने के रूप में नौ सौ रूपये की वसूली की गई।
