विश्वगुरु के रूप में भारत की पुरानी पहचान, अब योगगुरु के रूप में भी

संतोष अमन को रिपोर्ट:
पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी अनिल कुमार एवं बृजमोहन शर्मा ने दाऊदनगर के भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास कराया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज में योग शिविर के आयोजन में कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। विशेषता यह रही कि दो वर्षीय वेदांत, तीन वर्षीय निश्चल एवं साढे सात वर्षीय उज्जवल कुमार ने भी योग में रूचि दिखाई और योगाभ्यास किया। 


कॉलेज के सचिव डा0 प्रकाश चंद्रा ने कहा कि योग विश्व की प्राचीनतम विधाओं में से एक है। भारत शुरू से विश्वगुरू रहा है और अब योग गुरू के रूप में भी जाना जाने लगा है। नियमित योग से तन, मन से स्वस्थ रखता है। हमें योग दिवस के अवसर पर सुन्दर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डा0 अजय कुमार सिंह, शिक्षक श्रवण कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.