भाकपा माले द्वारा अशोक जैन की गिरफ़्तारी से लेकर शौचालय बनवाने तक की माँग


संतोष अमन की रिपोर्ट:

भाकपा माले का राष्ट्र्व्यापि प्रतिवाद मार्च अनुमंडल कार्यालय से निकलकर भाखरूआँ मोड़ तक गया जिसमें विभिन्न माँगों को रखा गया। पार्टी के कार्यकारी जिला सचिव मुनारिक राम एवं अन्य वक्ताओं ने भखरूआं मोड़ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न माँगों को रखा। उनमें से मुख्य रूप से सभी सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय निर्माण कराने व उनकी सफाई सुनिश्चित कराने, राजस्थान के प्रतापगढ के वार्ड संख्या-07 के कमीश्नर अशोक जैन को गिरफ्तार करने, स्वच्छता के नाम पर गरीब, दलित महिलाओं को प्रताडित करना बंद करने समेत अन्य माँगें शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि 14 जून को राजस्थान के प्रतापगढ जिला अंतर्गत बस्ती कस्बा में महिलाएं शौचालय के अभाव में शौच कर रही थी उसी समय संघी ब्रिगेडियरों द्वारा उनका फोटो लेने के विरोध करने पर प्रतापगढ के भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य व निर्माण मजदूर संघ के राष्ट्रीय नेता जफर हुसैन की वार्ड संख्या-07 के कमीश्नर अशोक जैन के इशारे पर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस प्रतिवाद मार्च में खेग्रामस के जिला सचिव राजकुमार भगत, माले के प्रखंड सचिव मदन प्रजापति, टाउन सचिव बिरजु चौधरी, योगेन्द्र राम, नागा राम, नंदकुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, एपवा की जिला सचिव अलकारी देवी, जयहिन्ता देवी, कामता यादव, चंद्रमा पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.