
दाऊदनगर पटना रोड में केरा के समीप एक बाइक चालक दुर्घटना का शिकार बन गया। दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया जिसे पुलिस की मदद से दाऊदनगर पीएचसी में लाया गया। जानकारी के मुताबिक़ प्राथमिक इलाज के पश्चात् ज़ख़्मी युवक को औरंगाबाद सदर अस्पताल में रेफ़र कर दिया गया है।
घायल युवक के पास से आधार कार्ड मिलि है जिसके मुताबिक़ उसका नाम जीतेंद्र राम है जो मुनारिक राम के सुपुत्र हैं। जितेंद्र राम कलेर थाना के अंतर्गत पहाड़पुर गाँव का निवासी है।