शहर में बड़े वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

      बैठक करते एसडीपीओ संजय कुमार एवं अन्य

ईद के दिन नमाज के समय शहर में बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। उक्त आशय का निर्णय दाउदनगर थाना परिसर में ईद पर्व के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ईद का त्योहार आपसी प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनायें। एक दूसरे का आदर करें। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि ईद के नमाज के समय बड़ी वाहनों का परिचालन ईदगाह एवं मस्जिदों के पास से बंद रहेगा। सभी चिन्हित स्थानों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। नगर परिषद द्वारा शहर की व्यापक साफ-सफाई कराई जाएगी। उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे। बीडीओ अशोक प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह ने भी लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ ईद मनाने की अपील की। इस मौके पर जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरूण कुमार यादव, पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह, रामऔतार चौधरी, मुखिया अनिल चंद्रवंशी, मीरी कुमारी, रवि कुमार पांडेय, इरसाद कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.