संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर शहर के बिगन बिगहा में पारिवारिक विवाद में मारपीट की घटना घटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पिता-पुत्र ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुये दाउदनगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है। बिगन बिगहा निवासी संजय सिंह ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में राजू यादव, शिवशंकर यादव, रामाशंकर यादव व अपने पिता परमेश्वर यादव को नामजद आरोपित बनाया है। सूचक का आरोप है कि आरोपितों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जख्मी संजय का ईलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया। वहीं दूसरी प्राथमिकी परमेश्वर सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी है जिसमें उन्होंने अपने पुत्र संजय सिंह को नामजद आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित अपनी पुत्री को पीट रहा था। मना करने पर आरोपित ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष आशाीष कुमार शाह ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।