मंगलवार की शाम को थाने में ऐसा क्या हुआ कि शिकायतकर्ता हुआ गिरफ़्तार


संतोष अमन की रिपोर्ट:

कल मंगलवार की शाम को कुछ ऐसा हुआ जिसे जान कर आप भी हैरान रह जाएँगे। जानकारी के मुताबिक़ दाऊदनगर का एक दामाद पुरानी शहर के वार्ड संख्या 3 में अपने ससुराल आया था। ओ अपनी पत्नी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखवाने दाऊदनगर थाना गया जहाँ उसने अपनी पत्नी पर ग़लत होने का आरोप लगाया। रिपोर्ट लिखवाने के क्रम में शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार के मुँह से शराब की गंध आ रही थी। सबइन्स्पेक्टर रानी पुष्पा और शौक़त खान की पहल से उसकी थाने में शुरूवती जाँच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई थी जिसे बाद में पीएचसी में इसकी पुष्टि कर दी गई।

प्रभारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार शाह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुये उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि आरोपित धर्मेन्द्र एसएसबी का जवान है और गया जिले के कोच में प्रतिनियुक्ति पर है। शिकायत कर्ता धर्मेन्द्र कुमार औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-08 स्थित श्रीकृष्ण नगर अहरी निवासी  है और उसका ससुराल दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-03 स्थित पुरानी शहर में है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.