अधिवेशन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन पर की गई चर्चा 

छतीसगढ के अंबिकापुर से आये समाजसेवी गनपत प्रसाद गुप्ता ने दाउदनगर के रौनियार वैश्य स्थल पहुंचकर रौनियार समाज के स्थानीय लोगों से मुलाकात की। यहां की सामाजिक गतिविधियों के बारे में जाना समझा। वे अपने बिहार प्रवास के दौरान यहां पहुंचे थे। रौनियार समाज के अध्यक्ष बलराम प्रसाद गुप्ता, सचिव संजय प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद गुप्ता, पूर्व सचिव मदनलाल गुप्ता आदि से मिले और समाज के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उपाध्यक्ष ने बताया कि छतीसगढ में दस दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा हुई। श्री गुप्ता द्वारा द्वारा छतीसगढ में मनाये जाने वाले महर्षि कश्यप जयंती के बारे में बताया गया।  

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.