फुले ब्रिगेड के अनुमंडल अध्यक्ष बने बसन्त

बिहार फुले ब्रिगेड के अध्यक्ष निरंजन , मगध प्रमंडल प्रभारी अभिषेक एवं औरंगाबाद जिलाध्यक्ष बैजनाथ के मतानुसार शहर के वार्ड संख्या-05 के वार्ड पार्षद रहे बसंत कुमार को उक्त संगठन का दाउदनगर अनुमंडल अध्यक्ष बनाया गया है। उनका मनोनयन करते हुये उम्मीद व्यक्त की गई है कि वे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक संगठन को मजबूत बनाएंगे। बसंत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं। वार्ड संख्या-05 के निवर्तमान वार्ड पार्षद हैं। इन्होंने दाउदनगर स्थित माली टोला का नाम बदलकर फुले नगर करवाया है। बसंत ने इस मनोनयन के लिये राष्ट्रीय संयोजक सी0पी0 सैनी, अनुज सैनी, निरंजन कुमार, अभिषेक कुमार एवं बैजनाथ मालाकार का आभार व्यक्त किया है। बसंत के इस मनोनयन पर श्रीनिवास, अनुज पांडेय, धर्मवीर भारती, ब्रजेश पाठक, ओपी गुप्ता आदि ने उन्हें बधाई दी है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.