नीतीश सरकार से समान स्कूल प्रणाली आयोग को लागू करने की माँग


संतोष अमन की रिपोर्ट:

दाऊदनगर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष समान शिक्षा अधिकार मंच द्वारा समान स्कूल प्रणाली आयोग की सिफारिशों को संपूर्णता से लागू करने की मांग की गई। मंच के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने अपनीपहली पारी में सुशासन एवं न्याय के साथ विकास के नारे के साथ क़दम बढ़ाया था परंतु धीरे धीरे तीसरी पारी आते शराबबंदी पर आकर सीमित रह गई। दस वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इस आयोग का गठन किया था उसके के बावजूद अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है। सह संयोजक राजकमल कुमार सिंह ने कहा कि उक्त दोनों आयोगों की अनुशंसाओं को लागू करने से ही बिहार में सुशासन एवं न्याय के साथ विकास का सपना साकार होगा। मंच के सह संयोजक सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार, वरीय अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह, नंद कुमार सिंह, भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजु चैधरी, महेंद्र राम आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता शहीद ए-आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी एवं संचालन मंच के सह संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.