नगर पंचायत के वर्तमान बोर्ड की आख़री बैठक


संतोष अमन की रिपोर्ट:

दाऊदनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता में वर्तमान बोर्ड की अंतिम मासिक बैठक की गई जिसमें मुख्य रूप से छः एजेंडे पर बातचीत हुई। परिसर में एक पूछताछ सहायता केंद्र स्थापित कर उसका प्रभार किसी महिला कर्मी को दिए जाने पर निर्णय लिया गया। उस महिला कर्मी का मानदेय भुगतान नपं के आंतरिक संसाधन स्रोत से किया जाएगा। पूछताछ सहायता केंद्र से लोगों को किसी भी तरह की जानकारी लेने में दिक्कत नहीं होगी। कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह ने मौजूदा कार्यकाल में हुए विकास कार्य का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि जब वे यहां आये थे तब हालात अच्छे नहीं थे परंतु सभी के सहयोग से काफी काम किया गया।
अनुकंपा के आधार पर मंगल कुमार, धनंजय कपूर, सोहराई राम व सुमित्रा देवी को बहाल किया गया जिन्हें नौकरी देने का निर्णय आठ मई को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया था जिसकी संपुष्टि की गई। इसके अलावा मनोज गुप्ता, रामप्रवेश भगत, कमल प्रसाद, युगेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार व जगदीश प्रसाद को पदोन्नति दी गई। उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य संजय प्रसाद, रसीदा खातुन, पूर्व नपं अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, वार्ड पार्षद रामऔतार चैधरी, रविरंजन स्वर्णकार, बसंत कुमार, शबनम आरा, अनसूईया देवी, सुखलाल प्रसाद, महंगु चैरसिया आदि ने भी अपने विचार रखें। बैठक में जेई परमेश्वर पासवान समेत नपं के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार बैठक से अनुपस्थित रहे। उन्होंने बैठक के बहिष्कार की घोषणा की थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.