संगठन के दशा व दिशा पर होगी चर्चा

संतोष अमन की रिपोर्ट:

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवाशी बुधवार को औरंगाबाद आ रहे है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बाॅबी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष औरंगाबाद के मृगनयनी होटल में जिला कार्यकारिणी और प्रखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर लिए गये है। बैठक में संगठन के दशा और दिशा पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी होने वाली आन्दोलन पर मंथन भी होगा। सुनील बाॅबी ने कहा कि संगठन के द्वारा समान काम के लिए समान वेतन के लिए संघर्ष और तेज करने के साथ संगठन मजबूती पर विचार-विमर्श होगा। राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों का हकमारी कर रही है, जिसे शिक्षक कतई बर्दाश्त नही करेंगे। समयानुसार विद्यालय से लेकर सड़क तक आन्दोलन किया जायेगा। सरकार शिक्षकों को बरगलाने का कार्य कर रही है, लेकिन शिक्षक अपना हक लेकर ही रहेगें। इसके लिए कोर्ट से लेकर सड़क तक के लिए लड़ाई लड़ने को संगठन तैयार है। जिला मुख्यालय में  होने वाले इस बैठक में आन्दोलन के लिए  अहम फैसले लिए जायेगे। इस कार्यकारिणी के बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार सिंह,रणजीत मिश्र,कुन्दन ठाकुर, राकेश सौम्य, शशि सिंह, अनिल टाइगर, बिट्टू सिंह, शम्भू प्रसाद बारी, रंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार, अविनाश चन्द्र राय, रवि शर्मा, श्याम नन्दन शर्मा, सुजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, राकेश सानू, कपिल कुमार, उदय कुमार, विश्वजीत कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.