
संतोष अमन की रिपोर्ट:
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया। एसडीजेएम संतोष कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी स्वर्ण प्रभात एवं सिद्धार्थ पांडेय ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया। करीब एक दर्जन पौधे लगाये गये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। पर्यारण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरुरी है। इस मौके पर जी आर ओम प्रकाश समेत अन्य न्यायालयकर्मी उपस्थित थे।