आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी प्रखंडों से राष्ट्रीय स्वयं सेवकों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए लेखापाल नवीन कुमार ने कहा की नेहरू युवा केंद्र के द्वारा संबद्ध सभी युवा एवं महिला मंडल के द्वारा पर्यावरण संवर्धन में पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जाएगा इसके तहत वृक्षारोपण, सफाई अभियान किए जाएंगे ।अभाविप के जिला संयोजक एवम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सौरभ सिन्हा ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों ने आज पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया है ।आज पर्यावरण असंतुलन के कारण धरती पर प्रकृति आपदा एवं पर्यावरण प्रदूषण को लेकर सरकारी एवम गैर सरकारी स्तर पर पर्यावरण संवर्धन में कार्यक्रम किये जायें रहे है। जिसे लेकर स्वयंसेवकों ने यह निर्णय लिया कि अपने द्वारा निर्मित युवा मंडल में स्वपोषित पर्यावरण संवर्धन का कार्यक्रम किया जाएगा और युवाओं को पर्यावरण संवर्धन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर औरंगाबाद के युवा स्वयंसेवक अमित कुमार ,मुन्नी कुमारी,अरुण बैठा, राजेश कुमार, पुष्कर अग्रवाल,मुन्ना कुमार, राजेश कुमार ,अजीत कुमार ,माधुरी, रंजन ,गुड्डू ,पुष्पा , भगवान राम,अंजू कुमारी आदि उपस्थित रहे।
