उतीर्ण 11 विद्यार्थियों को युवा मंच ने किया सम्मानित

दाउदनगर के महात्मा ज्योतिबा फुलेनगर स्थित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के कार्यालय परिसर में बिहार इंटरमीडिएट (विज्ञान) में उत्तीर्ण अतिनिम्न वर्गीय परिवार से आनेवाले 11 प्रतिभासम्पन्न विद्यार्थियों के सम्मान में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनुज कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद-3 के प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी श्री चिंटू मिश्रा, मंच के संस्थापक श्री अजय कुमार पांडेय, सह-संयोजक श्री संतोष अमन, प्रेरणास्त्रोत दिव्यांग एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉक्टर विकाश मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री विश्वजीत मिश्रा, मीडिया प्रभारी श्री नीतीश मिश्रा, सदस्य प्रकाश चन्द्र मिश्रा, शरतचन्द्र पाठक, उमेश चौधरी, अभय कुमार पांडेय, राजू प्रसाद, पिंटू यादव, प्रभात छोटू, गणेश कुमार, आकाश कुमार, धनंजय यादव, बिनेश्वर प्रजापति, सुरेन्द्र यादव एवं दर्जनों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपस्थित सम्मानित जनों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके उपरांत सभी लोगों ने मंच के द्वारा उपलब्ध कलम, डायरी, एवं स्वामी विवेकानंद जी की फ्रेमिंग की हुई तस्वीर देकर सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उपस्थित लोगों ने  सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का ताली बजाकर अभिनन्दन किया।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सम्मानित अतिथियों, मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनकी प्रतिभा को नमन किया, एवं हर सम्भव उनकी सहायता करने का वादा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि ऐसी कठिन परिस्थिति में भी आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए परिवार से आनेवाले इन प्रतिभासम्पन्न विद्यार्थियों ने जो सफलता के झंडे गाड़े हैं, वो अद्वितीय है। इस अद्भुत सफलता के लिये मंच उनको बारम्बार नमन करता है एवं इनके जज्बे को सलाम करता है। आज जबकि सारे देश में बिहार के बारे में एक नकारात्मक माहौल बन गया है, ऐसे भीषण समय में बिहार के मिट्टी के ही ये लाल अंधेरे में रौशनी फैलाने का काम कर रहें हैं। बहुत ही दुःखद स्थिति है कि पिछड़ों, गरीबों, वंचितों की बात करने वाले लोग केवल आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त विद्यर्थियों की ही आज चर्चा कर रहें हैं। ऐसे समय में आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए अभावग्रस्त प्रतिभासम्पन्न इन विद्यार्थियों  को सम्मानित कर मंच अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है, और यह संकल्प ले रहा है कि आनेवाले समय में और ऐसी खोई हुई प्रतिभाओं को सम्मानित कर अपने गौरव को बढ़ाने का शुभ कार्य करेगा।

सम्मानित होनेवाले वीद्यार्थियों का विवरण-

1. धर्मवीर कुमार
प्राप्तांक – 385 (77 प्रतिशत)

2. दीपक कुमार
प्राप्तांक – 381 (76.2 प्रतिशत)

3. नीतीश कुमार
प्राप्तांक – 378 (75.60 प्रतिशत)

4. सोनू कुमार
प्राप्तांक – 352 (70.4 प्रतिशत)

5. रंजय कुमार
प्राप्तांक – 345 (69 प्रतिशत)

6. शम्भू कुमार
प्राप्तांक – 345 (69 प्रतिशत)

7. राकेश कुमार
प्राप्तांक – 327 (65 प्रतिशत)

8. राहुल कुमार
प्राप्तांक – 315 (63 प्रतिशत)

9. कुणाल कुमार
प्राप्तांक – 310 (62 प्रतिशत)

10. रमेश कुमार
प्राप्तांक – 305 (61 प्रतिशत)

11. अरविंद कुमार
प्राप्तांक – 302 (60.4 प्रतिशत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.