
संतोष अमन की रिपोर्ट:
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल दाउदनगर के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। प्राचार्य संतन कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि 156 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। सभी ने सफलता हासिल की है। दीपक कुमार, गौरव कुमार, इशा राज, इशा राज भारती, निहारिका नलिनी, पवन कुमार, पीयूष कुमार, रानी गुप्ता व रविरौशन कुमार कोसीजीपीए-10 प्राप्त हुआ है। ओवरऑल 42 परीक्षार्थियों को ए-वन, 56 को ए-टू, 51 को बी-वन एवं 7 को बी-टू प्राप्त हुये हैं। ए-वन पाने वालो में अभिजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, अभिनव कुमार, आदित्यप्रताप सिंह, आकांक्षा, अमित, अंशु प्रिया पटेल, असफा फरहीन, अश्विनी कुमार, बलवंत, धनेश्वर, कीर्ति, कुणाल, नेहा, नीलाक्षी, निशांत, सन्नी, ओमसाहू, प्रफुल्ल, प्रज्ञा सृष्टि, रौशन, रवि राज, रविशंकर, साधना, साकेत, सलोनी, श्रेया प्रकाश, श्रेया सुमन, स्नेहा वैष्णवी, सौम्या भूषण, सोनू, सुमन व रश्मि शामिल हैं।