उचक्कों ने उड़ाये 63 हजार रूपये

संतोष अमन की रिपोर्ट:

बैंक से पैसा निकालकर साईकिल से जा रहे एक व्यक्ति का 63 हजार रूपये से भरा बैग उचक्कों द्वारा उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार के पूर्वाहन की है। पीड़ित अरई निवासी राजेंद्र कुमार पाठक ने घटना के संबंध में लिखित आवेदन पुलिस को दिया है। श्री पाठक का कहना है कि उन्होंने भखरूआं पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 25 हजार और बैंक से चेक द्वारा 35 हजार रूपया निकालकर बैग में रखा। बैग में करीब तीन हजार रूपया, पासबुक, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात पहले से ही रखे हुये थे। बैग को साईकिल के आगे लगे हुये बास्केट में रखकर वे भखरूआं गया रोड स्थित एक दुकान में कुछ सामान खरीदने चले गये। साईकिल खड़ी थी, उसी दौरान उचक्कों ने रूपये से भरा बैग चुरा लिया। सामान खरीदकर वापस लौटने के बाद उन्होंने अपना बैग गायब पाया। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.