रक्षा बंधन के समय भव्य रूप से प्रदर्शित होगी मगही फ़िल्म कागज़ के फूल


फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक संतोष बादल की मगही फ़िल्म कागज की फूल की शूंटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है ।

हमारे पोर्टल के रिपोर्टर गुलाम रहबर ने इस फ़िल्म के बारे में जानना चाहा तो श्री बादल ने बताया की 2 लाख की फ़िल्म का अभियान 2 जून से गया, बोधगया, राजगीर, नालंदा, रांची से शूटिंग खत्म करते हुए, 7 तारिख से दाउदनगर में शूटिंग शुरू हो जाएगी। 7 से 17 तक शूटिंग के दरम्यान एक दिन दाउदनगर में जितिया का माहौल बना कर जितिया की शूटिंग करेंगे, मजा आ जायेगा उस दिन। अपने शहर की संस्कृति पर शूटिंग करना मेरे लिए काफी आनंदमय होगा। 18 को शूटिंग सम्पन्न हो जाएगी और इस फ़िल्म को स्थापित डिस्ट्रीब्यूटरो से रक्षा बंधन के समय भव्य रूप से प्रदर्शित करेंगे। 2 लाख की मिशन नामुमकिन दिखाई देती है पर है बहुत आसान। इसे साबित करूँगा।

साथ ही साथ श्री बादल ने बताया की ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है।

इस फ़िल्म में दाउदनगर एवं  आस पास क्षेत्र के कलाकार अभिनय करते नज़र आयेगे।

One comment on “रक्षा बंधन के समय भव्य रूप से प्रदर्शित होगी मगही फ़िल्म कागज़ के फूल
  1. Mantu says:

    Great news

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.