एसडीओ एवं एसडीपीओ की उपस्थिति में जब्त शराब को किया गया नष्ट

संतोष अमन की रिपोर्ट:

एसडीओ राकेश कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार की उपस्थिति में अनुमंडल कार्यालय स्थित मैदान पर शुक्रवार को 9 थानों से जब्त की गई तथा शराब को नष्ट किया गया। पहले सभी थानों से जब्त शराब को मैदान में इकटठा किया गया पाउचो को बोरा से निकाला गया तथा बड़े बोतलो को काटुन से निकालकर उन्हें रखा गया। उसके बाद जेसीबी मशीन बुलाकर उसे रौंदकर नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कुल तीन लाख रूपये की शराब नष्ट किया गया है। जिसमें विदेशी 300 लीटर, देशी 484 लीटर, महुआ 9 लीटर यानी कुल 793 लीटर शराब है। एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया शराबबंदी कानून लागू होने के बाद विभिन्न थानो में जो शराब पकडी गई थी तथा इन कांडों में चार्जसीट दाखिल की गई उससे संबंधित शराब को नष्ट किया गया है। पिकअप भान से जैसे ही शराब की खेप अनुमंडल कार्यालय स्थित मैदान पहुंची, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमडड पड़ी। इस अवसर पर बीडीओ अशोक प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, थानाध्यक्ष अभय सिंह, ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, गोह से सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंहा, उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, दाउदनगर एसआई रामलखन प्रसाद, अरविंद कुमार के साथ पुलिस विभाग के जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.