जिला मुख्यालय में धरना देगा भाकपा माले

 दाउदनगर में हाल में घटी घटनाओं पर गंभीरकदम उठाने की मांग को लेकर भाकपा माले द्वारा 22 मई को डीएमएवं एसपी के समक्ष धरना दिया जाएगा। यह जानकारी एक प्रेसबयान जारी कर देते हुये भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसादसिंह ने बताया कि पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य एवं इन्कलाबी मुस्लिमकांफ्रेंस के राज्य अध्यक्ष अनवर हुसैन के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीमने भखरूआं एवं संसा का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया किएजेंटी के मामूली विवाद में दो युवाओं की हत्या और फिर उसके बादअसमाजिक तत्वों द्वारा उत्पात तथा निरीह नागरिकों व पत्रकार परहमला आपराधिक गतिविधियों पर प्रशासन के न्यूनतम नियंत्रण कोभी गंवा देने जैसा है। प्रेस बयान में कहा गया है कि दाउदनगर थानाक्षेत्र के ही संसा गांव में वहां के गरीबों पर गरीबों पर जानलेवा हमले केकुछ ही दिनों बाद दुबारा वारदात को अंजाम देने की कोशिश गहरेसाजिश का हिस्सा है। अनवर हुसैन ने कहा कि उपरोक्त अप्रियवारदात दरअसल नागरिकों द्वारा जनता के प्रति जवाबदेह एवंक्रांतिकारी ताकतों को कमजोर करने की परिणिति है। जांच टीम मेंमुनारिक राम, चंद्रमा पासवान, बिरजु चैधरी, धर्मेन्द्र कुमार शामिलथे।  

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.