नपं कार्यालय में तीन सदस्यीय टीम ने की जांच 

 एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियोंकी तीन सदस्यीय टीम ने गुरूवार को दाउदनगर नगर पंचायतकार्यालय में पहुंचकर संचिकाओं की जांच की। इस टीम में टीओरविशचंद्र प्रसाद एवं अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार वर्माभी शामिल थे। पदाधिकारियों की टीम ने कार्यपालक पदाधिकारीवीपीन बिहारी सिंह से संचिकाओं को मांग कर अवलोकन किया औरउसकी जांच की गई। इस दौरान शिकायतकर्ता पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्रकुमार भी उपस्थित रहे। बताया गया कि पूर्व मुख्य पार्षद श्री कुमार नेनगर पंचायत द्वारा क्रय की गई सामाग्रियों में अनियमितता बरते जानेसमेत अन्य आरोप लगाते हुये लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारियोंसे की थी। शिकायत के आलोक में एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीमगठित की गई। एसडीओ ने बताया कि इससे पहले भी नगर पंचायतद्वारा लगाये गये लाईटों का निरीक्षण किया गया था। अब संचिकाओंका निरीक्षण किया जा रहा है। यह क्रमशः जारी रहेगा। सभीशिकायतों की बारीकी पूर्वक जांच की जा रही है। शुक्रवार को भीजांच की जाएगी। इधर पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार ने जांच के लियेएसडीओ का आभार जताते हुये कहा है कि जांच में सच्चाई सामने आजाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.