शाहफैशल की रिपोर्ट:-
हाई कोर्ट के फैसले को मुखिया संघ दाउदनगर ने स्वागत किया है। मुखिया संघ के अध्यक्ष कुणाल जी एवं उपाध्यक्ष सर्वोदय प्रकाश ने कहा कि जो अधिकार पंचायत के मुखिया को संवीधान में मिला था उस अधिकार के कटौती के खिलाफ प्रदेश मुखिया संघ के नेतृत्व में हाइकोर्ट में जनहित दायर की गई थी। इसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाई है जिसका मुखिया संघ स्वागत करती है और पंचायतं के सभी कर्मी एवं वार्ड सदस्यो के साथ मिलकर पंचायत का सर्वांगीम विकाश करूँगा।
इस मौके पर कर्मा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।
