बारात से लौटने के क्रम में बस के धक्के से बाइक सवार दो जख्मी।

दाउदनगर-गया  पथ पर फतेपुर गाँव के समीप बुधवार की सुबह एक यात्री बस की चपेट में आकर बाइक सवार को दो युवक जख्मी हो गए।जख्मी होने वालों में खुदवां थाना के सागरपुर निवासी मुन्ना चौधरी व चन्दन शामिल हैं।दोनों का प्राथमिक उपचार ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। परिजन सूचना पा कर आये और फिर दाउदनगर पीएचसी ले आए। पीएचसी सूत्रों ने बताया कि मुन्ना को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया । मौके पर उपस्थित फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि  उसके सर में गंभीर चोट लगी है।बताया गया कि दोनों युवक एक ही बाइक से बारुण के धुरिया गाँव से बाराती में शामिल होकर लौट रहे थे।ओवर टेक करते समय गोह की तरफ से आ रहे यात्री बस से कुचल कर दोंनो जख्मी हो गये भाजपा दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, मुन्ना पाण्डेय, पप्पू पाण्डेय, रामजीत राम, अनिल चौधरी, राजदेव राजवंशी ने मिल कर प्राथमिक उपचार कराया।सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि चन्दन ने ही परिजनों का मोबाइल नंबर बताया जिस पर सूचना दी गयी।परिजन आये और दोनों घायलों को ले गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.