पं सुधाकर मिश्र की पुण्यतिथि पर ट्रस्ट ने छात्रों के बीच बाटें पाठ्य सामग्री।

13 मई शनिवार को पं सुधाकर मिश्र की 20वीं पुण्यतिथि ज्ञान वैभव विद्यालय दाउदनगर में मनाई गई।इस उपलक्ष्य में सुधाकर मिश्रा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से अंकिता कुमारी,शबनम प्रवीण,सोनी कुमारी,अंकुश मिश्रा,शम्भू कुमार,धीरज कुमार,रूमी प्रवीण,होमी प्रवीण सहित सैकड़ों छात्रों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित किया गया।संस्था के सचिव चिंटू मिश्र ने  पं. सुधाकर मिश्र की सपनो को आगे ले जाने एवं संस्था के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की चर्चा की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बब्लू आलम ने कहा कि सुधाकर मिश्रा हम सभी के आदर्श थे और उनकी कमी आज भी हमलोग महसूस करते हैं।संस्था के शिक्षक विकास कुमार एवं नीलेश कुमार ने भी अपने विचार रखें।इस पुनीत कार्य में संस्था की ओर से प्रशान्त प्रमोरकर, अविनाश रंजन,सिक्कू राय,मो.आजाद भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.