अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की अंतर्राष्टीय आम सभा की बैठक आगामी 28 मई को जमशेदपुर में 

(बैठक करते अवकाशप्राप्त आइपीएस ए के गुप्ता एवं अन्य)

(बैठक करते अवकाशप्राप्त आइपीएस ए के गुप्ता एवं अन्य)

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की अंतर्राष्टीय आम सभा की बैठक आगामी 28 मई को जमशेदपुर में होगी,जिसमें अगले चुनाव व रौनीयार समाज के विकास की दशा और दिशा तय करने जैसे एजेंडों पर चर्चा होगी। उक्त बातें दाउदनगर के रौनियार वैश्य स्थल में आयोजित बैठक में  अवकाशप्राप्त डीजी ऑफ पुलिस अशोक कुमार गुप्ता,महासभा के संगठन सचिव पारसनाथ गुप्ता,अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्टीय प्रवक्ता कामेश्वर गुप्ता एवं युवा नेता राकेश कुमार ने कही।वक्ताओं ने कहा कि वे लोग घूम घूमकर आम सभा में शामिल होने के लिए न्यौता दे रहे हैं।आम सभा में ही राष्टीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय होगी।उदारीकरण की नीति के कारण परंपरागत रोजगार व कारीगरी खत्म होती जा रही है।देशी विदेशी कंपनियों ने खुदरा व्यापार पर संकट खड़ा कर दिया है।संगठित होकर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा।समाज की राजनीतिक स्थिति कमजोर है।दहेज प्रथा,अशिक्षा जैसी कुरीतियां बढ़ती जा रही हैं।वैश्य समाज पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है।संगठित व जागरुक होकर इसका विरोध करना होगा।समाज को एकजुटता प्रदर्शित करनी होगी।रौनियार वैश्य समाज दाउदनगर के अध्यक्ष बलराम प्रसाद गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश कुमार,आलोक टंडन ने अतिथियों का स्वागत किया।पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता ने समाज की एकजुटता पर बल दिया।इस मौके पर अवकाशप्राप्त शिक्षक केदारनाथ गुप्ता,घनश्याम प्रसाद,रामनरेश प्रसाद,शंकर प्रसाद,विनोद कुमार,अरुण कुमार गुप्ता,नवज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज कुमार गुप्ता प्रमुख रुप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.