बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी कुछ तथाकथित लोग शराब व्यापार में लिप्त हैं=प्रमोद चन्द्रवँशी

(प्रेस वार्ता करते जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी)

(प्रेस वार्ता करते जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी)

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी कुछ तथाकथित लोग शराब व्यापार में लिप्त हैं,यह अत्यंत ही चिंता का विषय है।शराब का कारोबार होना कहीं न कहीं थानाध्यक्षों की निष्क्रियता का परिचायक है।उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने सिंचाई विभाग आइबी में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि यह सवाल यह उठता है कि इतना शराब पकड़े जाने के बावजूद आखीर शराब का कारोबार कैसे हो रहा है।सरकार गोपनीय टास्क फोर्स बनाकर नजर रखने जा रही है और लापरवाही बरतेवाले पदाधिकारियों को चिंहित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए एक कोढ़ है।प्रबुद्धजनों को आगे आकर दहेज जैसी बुराई को जड़ समाप्त करने के लिए जनजागरण चलाना चाहिए।उन्होंने कहा कि वे ओबरा विधानसभा क्षेत्र व जिले के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं।दौरे के क्रम में पाया गया है कि विभिन्न गांवों में बिजली प्रबंधन की गति धीमी है।दर्जनों गांवों में ट्रांसफरमर नहीं है।इस संबंध में बिजली बोर्ड के अध्यक्ष से बात कर सभी गांवों को जल्द से जल्द विद्युतीकृत करने को कहा गया है।खराब हो गयी सड़कों की मरम्मती राज्य मरम्तिकरण योजना से करायी जाएगी।शीघ्र टेंडर होनेवाला है।दाउदनगर में इंजीनयरिंग कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति राज्य मंत्रीमंडल से जल्द दीलाने का प्रयास कर रहे हैं।

*स्पीडी ट्रायल चलाकर दीलायी जाएगी सजा-

पत्रकार उपेंद्र कश्यप पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए श्री चंद्रवंशी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के लिए बेहतर संकेत नहीं है।प्रशासन जल्द से जल्द हमलावारों की पहचान कर गिरफ्तार करे।स्पीडी ट्रायल चलवाकर दोषीयों को सजा दीलवाया जाएगा।प्रशासन पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराये।इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी,प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी,मो.गुड्डु,जीतेंद्र नारायण सिंह,इंदल सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.