शब ए बारात के मौके पर मस्जिद में किया गया मैंगो जूस इंतेजाम

गुलाम रहबर की रिपोर्ट:

शब ए बारात के मौके पर मदीना मस्जिद पिराहीबाग पुरानी शहर वार्ड संख्या 6 में मैंगो जूस का इंतज़ाम मोहम्मद गुलफाम के द्वारा किया गया। बताया कि लोग मस्जिद में इबादत करने आयेंगे। मौसम को देखते हुए उन्हें इबादत करने में आराम हो, इसी के मद्देनजर जूस का इंतजाम किया गया है ताकि इसके माध्यम से लोगों को सहुलियत हो। इस पुरे इंतज़ाम को सफल बनाने में अनवर फहीम, शेख मोहम्मद मेराज, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आबिद, वारिस अली, जसीम अकरम, शैफ अली, हाफिज इमामुल्लाह सहित अन्य लोगो ने सहयोग किया है। ज्ञात हो कि शब ए बारात में लोग पूरी रात अल्लाह पाक की इबादत करते है और अगले दिन रोजा रखते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.