चलो गांव की ओर कार्यक्रम की शुरूआत फिर से की जाएगी,  सरकारी योजनाओं से कराया जाएगा अवगत


रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू ने कहा है कि पार्टी द्वारा चलो गांव की ओर कार्यक्रम की शुरूआत फिर से की जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से मिलकर सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन कराने एवं उसका लाभ लेने की जानकारी प्रदान करेंगे। इसका मकसद स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूक करना है। इसकी शुरूआत दाउदनगर प्रखंड के महावर गांव से की जाएगी। उन्होंने दाउदनगर के डा0 बी0के0 प्रसाद कॉम्पलेक्स में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी 26 जून को ओबरा के गौतम बुद्ध टाउन हॉल में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि मनायी जाएगी। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि दाउदनगर के नगर भवन का जीर्णोद्धार क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की सांसद निधि से कराया जाएगा। इसके लिये पुनः प्राकलन बनाने के लिए विभागीय कनीय अभियंता को कहा गया है। पूर्व में अधिक राशि का स्टीमीट बना था और सांसद निधि की उस मद में कम राशि थी। विभागीय अभियंता को कहा गया है कि करीब 30 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार का स्टीमीट बनायें। प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव रामकुमार वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ रंजीत एवं प्रखंड सचिव उमानाथ भगत व तरारी पंचायत अध्यक्ष राजेश पासवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.