
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव में जनरेटर से निकली करंट की चपेट में आकर दस वर्षीय बालक रवि चौधरी की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई तेरह वर्षीय सूरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि गांव में एक बारात आयी हुई थी। जनरेटर लगा हुआ था। सजावट वाले गेट में जनरेटर का करंट आ गया और उसकी चपेट में करण चौधरी के पुत्र रवि और सूरज आ गये। छोटे पुत्र रवि की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सूरज का ईलाज हसपुरा में कराया गया। सूचना पाकर पुलिस भी सोमवार की रात में ही गांव में पहुंच गयी लेकिन मृतक के पिता द्वारा केस नहीं किया गया। सूत्रों ने बताया कि मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी के अलावे सरपंच व वार्ड सदस्य की उपस्थिति में मृतक के पिता ने केस नहीं करने की बात कही। मुखिया ने इसकी पुष्टि की है।