
संतोष अमन की रिपोर्ट:
दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-16 स्थित दबगर टोली मुहल्ले से शराब पीने व बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने की। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शंकर उर्फ प्रधान को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह वार्ड संख्या-16 दबगर टोली का निवासी है। साथ ही 200 एमएल के तीन पाउच देशी शराब के साथ तिलौथु थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी विकास कुमार और 200 एमएल के एक पाउच देशी शराब के साथ दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या-16 दबगर टोली निवासी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।