संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर थानाक्षेत्र के जमुआंव टोला लगन बिगहा निवासी परमा यादव का 50 हजार रुपए गायब हो गया। वे मंगलवार को भखरुआँ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे थे। उन्होंने पैसे को गमछी में लपेट कर झोला में रखा था। कुछ दूरी जाने पर साइकिल पंचर दिखा। एक दुकान पर पंचर बनाने बैठे। झोला साथ रखे। जब पंचर बन गया तो हवा भरने के लिए झोला रख कर पाइप से हवा भरने लगे। इसी बीच अचानक से झोला गायब हो गया। इसी झोला में पैसा रखा हुआ था। बताया कि उन्हें इस पैसे से जमीन खरीदनी थी।
