संतोष अमन की रिपोर्ट:-
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप-गुट) जिला शाखा औरंगाबाद का छठा जिला सम्मेलन नगर भवन ओबरा में सम्पन्न हुआ, जिसमें राज्य शिक्षक संघ के सम्मानित अध्यक्ष प्रदीप राय के निगरानी में नयी जिला कमिटी का गठन किया गया। बताया गया कि सम्मानित अध्यक्ष- बीजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष- डॉ० मधेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष- बुधन सिंह, प्रदीप कुमार, कमलेश प्रसाद सिंह, रामाशिष प्रसाद, उदय कुमार, सचिव- गोपाल प्रसाद गुप्ता, संयुक्त सचिव- अनिल कुमार, निर्मला कुमारी, रविंद्रनाथ किशोर, लालदेव राम, राजेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष- मनोज कुमार सिंह, संघर्ष कमिटी अध्यक्ष- राम प्रवेश यादव,सचिव- नागेश्वर प्र० सिंह, कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार चुने गये। जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि नवनियुक्त जिला कमिटी में सभी प्रखडो को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। नई कमिटी को संघर्ष के भावी मुद्दे भी तय किये गये है।
