लोजपा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र यादव ने दिल्ली में काराकाट के सांसद सह मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करते हुए दाउदनगर प्रखंड के अकोढ़ा पंचायत के शंकर बिगहा रोड बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री यादव ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी दाउदनगर के अंकोढ़ा पंचायत के शंकर बिगहा का रोड आज तक मुख्य रोड से नहीं जुड़ पाया है। यह रोड लगभग 3 किलोमीटर है, यह रोड संसा व अंकोढ़ा पंचायतों को जोड़ता है ।इस रोड के बन जाने से छः गांव शंकर बिगहा, जुदागिर बिगहा, नन्दलाल बिगहा, किशुन टोला, लीला बिगहा और बिगन बिगहा के ग्रामीण लाभांवित होंगे। लगभग पाच हजार लोगो का आवागमन है।
श्री यादव ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुशवाहा से पहल कर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत इस रोड का निर्माण कराने का आग्रह किया गया है। श्री यादव ने कहा कि यह रोड दाउदनगर अनुमंडल से मात्र तीन किलोमीटर की दुरी पर है, इस रोड को शंकर बिगहा से करमाही पुल तक मुख्य मार्ग से जोड़ा जा सकता है।

