शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजली,कार्यालय हुआ बंद

जहाँगीर अख्तर की रिपोर्ट=

 देवहरा के पास गुरुवार को बस से कुचल जाने के कारण राजेंद्र शर्मा की हुई मौत पर अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शोक सभा की गयी और दिन भर के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया। वे हसपुरा प्रखंड कार्यालय  में नाजिर थे और कोच थाना के मुड़ैरा गांव के निवासी थे।बाइक से कार्यालय आने के दौरान बस से कुचल कर उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सरकारी कार्यालयों में  शोक की लहर दौड़ पड़ी।अनुमंडल कार्यालय में आयोजित शोक सभा में एसडीओ  राकेश कुमार,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय, फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव, अनुमंडल कार्यालय में में कार्यरत अच्युतानंद शर्मा, प्रधान सहायक राम प्रवेश यादव, नाजिर अभय गुप्ता, गोदाम प्रबंधक निरंजन कुमार, राम लाल यादव, नीलू कुमारी, ललिता, पिंकी व शिक्षक रवीन्द्र नाथ टैगोर उपस्थित रहे।प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित शोक सभा में सीओ विनोद सिंह,बीडीओ अशोक प्रसाद,उपप्रमुख नंद शर्मा,जीपीएस मनोज कुमार,प्रखंड नाजीर अनील कुमार गुप्ता,नूर जमां,अरुण सिंह,कार्यपालक सहायक आशीष कुमार,मृत्युंजय कुमार,तबरेज आलम,माधुरी कुमारी,तृप्ति सुमन प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी गयी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.