अनियंत्रित होकर पलटी ओवरलोडेड वाहन

राहुल कुमार की रिपोर्ट:-

आज दिनांक 19 अप्रैल 2017 दिन बुधवार को दोपहर के समय एन०एच० 98 पर भूसे से भरी ओभरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई।  यह घटना कुर्बान-बिगहा तरारी  की है। ट्रक ने इस तरह पलटी मारी के कोई अनहोनी होना तय था मगर ईश्वर की कृपा से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक में चालक सहित तीन अन्य लोग सवार थे लेकिन चारों सुरक्षित हैं केवल मामुली सी चोट आई  है। हादसा में किसी भी जान-माल की क्षती नहीं हुई है। ग्रामीणों ने  मौके पर पहुंच कर मदद की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.