अगलगी पीड़ितों के बीच अभाविप ने किया भोजन सामग्री का वितरण 

कल रात ओबरा भुइया टोली में हुई अगलगी से कई दलितों के घर जल कर राख हो गए । 

जिसे देखते हुए अभाविप के तरफ से सुबह दलितों के भोजन व्यवस्था की गई ।

 अभाविप के जिला संचालक शुभम पाण्डेय एवं ओबरा नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के सौजन्य से चावल, दाल,मटर पनीर तथा आलू पटल की सब्जी सभी दलितों के घर वितरित किया गया ।नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि अगलगी की घटना काफी  दुखद है तथा इससे दलितों का काफी नुकसान हुआ है । जिला संचालक शुभम पाण्डेय ने कहा कि अभाविप पड़ितों के साथ हर कदम पर सेवा के लिए तत्पर है । अभाविप के इस प्रयास की जनता ने काफी सराहना करते हुए संगठन को समाज हित के प्रति समर्पित बताया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.