आज दिनांक 17 अप्रैल 2017 को दाउदनगर प्रखंड के तरार पंचायत के सेवहि ग्राम में नवयुवक क्लब के द्वारा पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसका उद्धघाटन युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री अरुण कुमार यादव, कर्मा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव और तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय शर्मा के द्वारा किया गया। फाइनल मैच जिनोरिया और उचकुंधा के बीच खेला गया। उचकुंधा कि टीम ने जिनोरिया की टीम को 48 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। मैन ऑफ-द-मैच राकेश प्रथम और मैन ऑफ-द-सीरीज राकेश द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
आयोजक युवा राजद नेता राज किशोर राय और नवयुवक क्लब के संतोष, लव, और मंतोष थे।
इस मौके पर बेलवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, कर्मा पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि सुनील यादव उपस्थित थे।

Wah via wah great job
Super bhaia
Super