महादलितों को कराया गया भोजन

 दाउदनगर में युवा राजद और छात्र राजद  द्वारा बिहार के स्वास्थ पर्यवारण औऱ लघु सिंचाई मंत्री तेज प्रताप यादव का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया।ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा  ने केक काटकर इनकी लम्बी उम्र की कामना की।  

महादलितों को भोजन भी करवाया गया। 

युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्षअरुण कुमार ने कहा ये जन्मदिन हमलोग एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं और अपने सिंद्धांत जरूरतमन्दों के साथ के तर्ज पर महादलितों को भोजन करवा रहे हैं।  

इस मौके पर राजद के दाउदनगर प्रखण्ड अध्यक्ष दवेंद्र कुमार सिंह, नगर राजद अध्यक्ष मुन्ना अजीज ,ओबरा प्रखण्ड राजद अध्यक्ष राम प्रवेश सिह, युवा राजद प्रखण्ड प्रवक्ता सुनील कुमार, पिंटू यादव ,सुजीत ,राजा खान, शिवम, अंजीत ,अमित ,बिट्टू ,नितेश ,धनंजय  यादव,आशीष, रवि आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.