मुश्किल हालात में फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए चाय बेच कर राशि जुटा रही है डार्क टीम


आज दिनांक 16-04-2017 दिन रविवार को लगातार नौवीं बार स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच के द्वारा प्रायोजित “(डार्क-DARK)” “दाउदनगर आपदा राहत कोष ” के अंतर्गत संचालित”चाय सेवा से समाज सेवा” का आयोजन चावल बाजार दाउदनगर में मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में एवं कोषाध्यक्ष विश्वजीत आनन्द के देख-रेख में किया गया! इस अवसर पर वार्ड पार्षद-3 के प्रतिनिधि एवं युवा समाजसेवी श्री चिंटू मिश्रा जी ने डार्क टीम के साथ मिलकर लोगों को चाय पीने के माध्यम से समाज सेवा करने को प्रेरित किया एवं टीम का हौसला बढ़ाया!  श्री पांडेय ने कहा कि अब धीरे-धीरे लोगों का पुरजोर साथ मिलने लगा है, अब लोग स्वतः ही प्रत्येक रविवार को समय निकालकर अपना योगदान देने आ जाते हैं , और पूरी टीम की तारीफ करते नहीं थकते हैं! लोगों के सहयोग के कारण 8 रविवार तक कोष में 3800 रुपया जमा हो चुका है, जो मुश्किल हालात में फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए है! जाती धर्म से ऊपर उठकर इन पैसों से पीड़ित मनुष्यता की सेवा की जाएगी! उपयुक्त राशि केवल चाय के माध्यम से आई है इसके अलावे डार्क टीम के सभी सदस्य प्रत्येक माह 100 रुपये सदस्यता शुल्क के रूप में कोष में जमा करते हैं! विदित हो कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंच ने डार्क का गठन किया था और इसके अंतर्गत चाय बेचकर कोष जमा करने का संकल्प लिया था, जिसके माध्यम से मनुष्यता पर आनेवाली आपदाओं से निपटना था! इसमें एक चाय के लिए चाय का शुल्क 6 रुपया निर्धारित किया गया था जो कि बाजार मूल्य से एक रुपया ज्यादा है! चूंकि यह केवल रविवार को आयोजित किया जाना है इसलिए लोग इसमें आगे बढ़कर 6 रुपये से ज्यादा शुल्क चुकाकर भी अपना योगदान बढ़-चढ़कर देते हैं! अब इस डार्क टीम से लोगों की उम्मीद बहुत बढ़ चुकी है, अब देखना है कि यह टीम उसमे कितना खरा उतरती है! इस अवसर पर टीम के मीडिया प्रभारी नीतीश मिश्रा, सदस्य प्रकाशचन्द्र मिश्रा,  सहयोगी प्रभात छोटू, रवि मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, अविनाश रंजन, सिक्कू राय , सनोज यादव, रजनीश यादव उपस्थिय रहे!

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.