जहाँगीर अख़्तर की रिपोर्ट:-
दाउदनगर के पुरानी शहर वार्ड संख्या तीन में आग लग जाने से लोगों को काफी क्षति हुई है। जिनके मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू मिश्रा द्वारा पीड़ित परिवार विनोद राम, जनार्धन राम, रामबली राम, गुणा राम, भूषण राम, रविन्द्र राम, महेन्द्र राम, सुरेश राम, नथुनी राम, दीपनारायण राम को सहयोग के तौर पर सभी पीड़ित परिवारों को कपड़ा, अन्न एवं सहयोग राशि उपलब्ध कराया गया। श्री मिश्रा ने पीड़ितों को कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी के घर में भी हो सकती है बस हम सभी को धैर्य से काम लेना चाहिए और एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। श्री मिश्रा ने लोगों को आगे भी हर संभव मदद का भरोशा दिलाया। साथ ही समाज के हर बुद्धिजीवी लोगों से मदद करने की अपील की।
मौके पर चिंटू मेहता, मनीष यादव, राजेन्द्र सिंह, आलमगीर अख्तर, टुकर, मुकेश मिश्रा, मुकुल किशोर, उपेंद्र भगत, अंकित केशरी, रवि मिश्रा, बिकेश राय, विश्वजीत आनंद, मुंद्रिका सिंह, सुखराज राम, अजय राम मौजूद थे।
