अग्नि पीडितों के मदद के लिए बढे हाथ


दाउदनगर  शहर के वार्ड संख्या-03 स्थित अंबेदकर नगर के अग्नि पीडित महादलितों के मदद के लिए हाथ भी आगे बढते दिखे। जैसे-जैसे इस भीषण अगलगी की घटना के बारे में लोगों को जानकारी मिली वैसे-वैसे घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड उमडने लगी। कई समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ भी आगे बढाया। राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 प्रकाश चंद्रा ने पीडित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुये कहा कि इस दुख की घडी में पीडित परिवारों को राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा खाना बनाने का सामान, खाद्यान्न, वस्त्र, बर्तन समेत रोजमर्रा की अन्य सामानों के साथ-साथ हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र कुमार एवं छोटू प्रसाद ने पीडित परिवार को बर्तन उपलब्ध करवाया। युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव ने भी पहुंचकर पीडितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि युवा राजद आपदा की घडी में पीडितों की हर संभव सहायता करते आ रही है। इन पीडितों को भी मदद किया जाएगा। घटना के बाद से ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्रा पीडितों के सहायता के लिए काफी तत्पर दिखें। सीओ विनोद सिंह ने बताया कि सभी पीडित परिवारों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 98 सौ रूपये की दर से सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.