किसानों ने रोकवाया एप्रोच रोड का निर्माण कार्य 


दाउदनगर नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोनपुल परियोजना का कार्य एनएच-98 स्थित तरारी के पास कुछ किसानों द्वारा एक बार फिर से रोकवा दिया गया। परियोजना में जिन किसानों की जमीन ली जा रही है उन किसानों का कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक काम नहीं होने देंगे। प्रभावित किसान शनिवार को एनएच-98 पर पहुंचे और वाल का काम करने से रोक दिया। तरारी निवासी कमलेश कुमार सिंह, अमरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, कृष्ण मुरारी सिंह, राजेन्द्र यादव, दुधेश्वर यादव, परवेशी राम, लक्ष्मी नारायण, शम्भू ठाकुर, दुधेश्वर ठाकुर ने कहा कि उनकी जमीन पर काम किया जा रहा है किंतु मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। हर बार अगली तिथि देकर टाल दिया जाता है। इनका कहना था कि करीब 20 एकड जमीन का मामला है। वहां पर बैठे एचसीसी कर्मियों का कहना था कि जनवरी 2017 से आर0इ0 वाल का काम हो रहा है। प्रायः काम को किसानों द्वारा रोक दिया जा रहा है। दूसरी ओर एचसीसी के पीएम एम श्रीनिवास राव एवं प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय ने कहा कि किसानों द्वारा स्टार्टिंग प्वाईंट पर आये दिन काम बंद कराने से नुकसान हो रहा है। परियोजना का कार्य ससमय पूरा कराना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.