दीवाल से दबकर बालक की मौत

रोते बिलखते परिजन

रोते बिलखते परिजन

संतोष अमन कि रिपोर्ट:

दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंकोढा गांव में तेज आंधी व मुसलाधार बारिश के दौरान एक निजी स्कूल का दीवाल गिरने से दबकर एक बारह वर्षीय बालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि मृत बालक मंतोष कुमार खलिहान से खेलकर वापस अपने घर की ओर आ रहा था उसी दौरान तेज आंधी के साथ मुसलाधार बारिश होने लगी व ओला पडने लगा जिससे बचने के लिए वह सांई बाबा प्राईमरी स्कूल के ईंट की दीवाल के पास खडा हो गया। अचानक दीवाल गिर गया और वह उसके मलवे से दब गया। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह दिवाल के मलवे से उसके शव को निकाला गया। जानकारी के अनुसार मृत बालक अंकोढा गांव निवासी राजदेव साव का नाती है जो अपने ननिहाल में रहकर उसी निजी स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढता था। मृत बालक बारूण प्रखंड के गोवर्धनपुर निवासी महेंद्र साव का पुत्र है। उसकी माता का नाम जिरमणिया देवी है। घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.