बच्चों को पिलायी गई पोलियो की दवा

संतोष अमन कि रिपोर्ट:

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 35328 घरों में 31905 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गई। पीएचसी के ब्लाॅक एम एण्ड इ आलोक कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 मनोज कुमार कौशिक, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, डब्लूएचओ के माॅनिटर दीपक कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में 79 टीमों ने घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी। 28 सुपरवाईजर अभियान में लगे रहे। 879 घरों के 3079 बच्चे छूट गये हैं जिन्हें बी टीम एक्टीवीटी के तहत पोलियो की दवा पिलायी जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.