
संतोष अमन कि रिपोर्ट:
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 35328 घरों में 31905 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गई। पीएचसी के ब्लाॅक एम एण्ड इ आलोक कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 मनोज कुमार कौशिक, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, डब्लूएचओ के माॅनिटर दीपक कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में 79 टीमों ने घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी। 28 सुपरवाईजर अभियान में लगे रहे। 879 घरों के 3079 बच्चे छूट गये हैं जिन्हें बी टीम एक्टीवीटी के तहत पोलियो की दवा पिलायी जाएगी।