संतोष अमन की रिपोर्ट:-
दाउदनगर उपकारा में एलईडी टी0वी0 लगवाया गया है। यह जानकारी देते हुये उपकारा के सहायक अधीक्षक बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि आठ वार्डो में एलईडी टी0वी0 लगा दिया गया है। बंदियों को जल्द ही स्टील का थाली और ग्लास भी उपलब्ध कराया जाएगा। बंदी स्टील की थाली में ही भोजन ग्रहण करेंगे।
