सरकारी सेवा में शत प्रतिशत योगदान दिया भागीरथ राम ने 

अवकाश प्राप्त कारा लिपिक भागीरथ राम को सम्मानित करते एसडीओ राकेश कुमार व अन्य

संतोष अमन की रिपोर्ट:-

अवकाश ग्रहण करने वाले भागीरथ राम ने 40 वर्षो तक सरकारी सेवा के दौरान अपना शत प्रतिशत योगदान सरकार को दिया है। इनका अत्यंत ही बेहतर कार्यकाल रहा। अपने कार्य के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ लगे रहे। उक्त बातें एसडीओ राकेश कुमार ने दाउदनगर उपकारा के सेवानिवृत कारा लिपिक भागीरथ राम के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में अध्यक्षता करते हुये सोमवार की रात कही। यह आयोजन जेल प्रशासन द्वारा किया गया था। एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि इनकी कार्य कुशलता के हम सभी कायल हैं। सहायक अधीक्षक बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि इनके साथ तीन स्थानों पर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ये हमेशा कार्य को प्राथमिकता देते रहे। इनकी सेवा अवधि पूरी तरह बेदाग रही। गोह सीओ सुनील कुमार, ओबरा सीओ ताराप्रकाश, हसपुरा थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, एचसीसी के पीएम एम० श्रीनिवास राव आदि ने भी इनके कार्यकाल की सराहना की। भागीरथ राम ने कहा कि अपनी सेवा अवधि के दौरान कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे। सरकार के कार्यो को पहले प्राथमिकता दी। दाउदनगर उपकारा में वे तीन वर्षो तक पदस्थापित रहे। समारोह की देखरेख गया जिले के टेकारी के अनुमंडल पदाधिकारी  मनोज कुमार ने करते हुये भागीरथ राम के कार्यो की प्रशंसा की। संचालन शिक्षक रामाकांत सिंह ने किया। इस मौके पर दाउदनगर बीडीओ अशोक प्रसाद, सीओ विनोद सिंह, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, ओबरा बीडीओ कुमार शैलेन्द्र, थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय, चिकित्सक डा0 उपेंद्र कुमार सिंह, डा0 विनोद प्रसाद शर्मा, ओबरा के पत्रकार ब्रजेश द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार भारती, शिक्षक रविंद्रनाथ टैगोर, ऐनुल हक, सईद अहमद, रामानुज सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.