शहीद भगत सिंह के विचारों की रोशनी में आगे बढ़ना होगा

गुलजारपुर में शहीद चर्चा में उपस्थित बिरजु चौधरी एवं अन्य

संतोष अमन की रिपोर्ट:

शहीद ए-आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान द्वारा मनाये जा रहे शहादत दिवस पखवारा के तीसरे दिन वार्ड संख्या-05 स्थित गुलजारपुर में शहीद चर्चा का आयोजन किया गया। सबसे पहले शहीद भगत सिहं, राजगुरू व सुखदेव को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संबोधित करते हुये संस्थान के सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान को लोकतांत्रिक व खुशहाल मुल्क बनाना है, तो यहां के करोड़ों युवाओं को भगत सिंह के विचारों की रोशनी में आगे बढ़ना होगा।

अध्यक्ष कृष्णा चंद्रवंशी ने कहा कि अगर जर्मनी और इटली की तरह हिंदुस्तान के खंडित हिस्से का एकीकरण करना है तो पूरे हिंदुस्तान को शहीद भगत सिंह के बताये रास्ते पर चलना होगा। पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि आजाद भारत के किसी भी सरकार ने शहीद ए-आजम भगत सिंह को उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने दाउदनगर नासरीगंज के बीच बन रहे पुल का नामकरण शहीद भगत सिंह सेतु करने की मांग बिहार सरकार से की। संस्थान के संयुक्त सचिव राजकमल कुमार सिंह, भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजु चैधरी, चनार्दन चैधरी, रामचंद्र चैहान, नरसिंह चैहान आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.