उषा रामायणी का प्रवचन होगा शुरू, तैयारी पूरी

             सत्संग स्थल पर बना हुआ यज्ञ मण्डप

संतोष अमन की रिपोर्ट:

श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति द्वारा रामनवमी धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सत्संग नगर स्थित सत्संग स्थल में यज्ञ मंडप का निर्माण अंतिम चरण में है। भव्य व आकर्षक पाण्डाल का निर्माण किया गया है। वैसे तो नवाह परायण पाठ की शुरूआत 29 मार्च से होगी, लेकिन उसके पहले 28 मार्च मंगलवार से ही प्रवचन का शुभारंभ हो जाएगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी एवं हनुमान मंदिर के पूजा व्यवस्था प्रमुख पप्पु गुप्ता ने बताया कि चित्रकुट से आयीं महान प्रवचनकर्ता उषा रामायणी का प्रवचन पूरे नवरात्र के दौरान प्रतिदिन रात्रि में होगा। नवाह परायण पाठ की शुरूआत 29 मार्च को होगी और समापन पांच अप्रैल को होगा। दो अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा के साथ जलभरी यात्रा निकाली जाएगी। सत्संग स्थल से निकलकर शोभा यात्रा मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर पहुंचेगी जहां मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी किया जाएगा

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.