किसानों ने रोकवाया काम, दिया धरना

धरना पर बैठे किसान

राहुल कुमार व संतोष अमन की रिपोर्ट:

किसान संघर्ष समिति तरारी के किसानों ने दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोननदी पर पुल निर्माण के एप्रोच रोड का निर्माण कार्य एनएच-98 की ओर से रविवार को रोकवा दिया और तरारी स्थित तारणवीर बाबा के मैदान में धरना पर बैठ गये। धरना के अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि दाउदनगर नासरीगंज पुल में पहुंच पथ के निर्माण में अधिग्रहित की जा रही है। तरारी की जमीन में दोहरी नीति को अपनाया जा रहा है। पहले तरारी के जमीन को सतत लीज पर प्रकाशन कर भुगतान किया गया और अब भू-अर्जन विभाग में डालकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। धरना पर बैठे किसानों ने कहा कि सभी किसानों को जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक कार्य को अवरूद्ध किया जाएगा। धरना पर बैठे किसानों में रामलखन सिंह, अरविंद सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। दूसरी ओर पुल निर्माण करा रही कंपनी एचसीसी के पीएम एम श्रीनिवास राव ने किसानों को धरना स्थल पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.